Message App से Photo कैसे भेजें बिना Internet के | Messages by Google App

आज मैं आपको एक Messages by Google App के बारे में बताऊंगा जिसकी सहायता से आप मैसेज पर ही किसी को भी कोई फोटो भेज सकते हैं। जी हां दोस्तों आप मैसेज से ही फोटो भेज सकते हैं और यह फ्री है।

हम किसी भी फोटो को व्हाट्सएप या इंस्टाग्राम या फेसबुक से किसी को भेजते हैं लेकिन अब से आप मैसेज से ही किसी को भी कोई फोटो भेज सकते हो। जब आप मैसेज पर किसी से बातें कर रहे होते हो और आपको कोई फोटो भेजनी होती है तो आपको अलग से दूसरा एप्लीकेशन ओपन करना होता है।

लेकिन Messages by Google App में ऐसा कुछ नहीं है आपके यहां पर फोटो डालने का और अपलोड करने का ऑप्शन मिलता है और उससे आप किसी को भी फोटो भेज सकते हो तो चलिए जानते हैं इस एप्लीकेशन के बारे में: 

Messages by Google App क्या है?

यह एक Messaging App है जिसे गूगल ने लांच किया है। यह एप्लीकेशन पहले से ही बहुत सारे मोबाइल फोन में होती है जिससे आप किसी को मैसेज करते हो वही एप्लीकेशन Messages by Google App की होती है लेकिन कुछ ऐसे मोबाइल फोन होते हैं जिनमें यह एप्लीकेशन नहीं होती और वहां पर आपको दूसरा मैसेज ऐप मिलता है। 

इस ऐप को गूगल ने बनाया है तो यहां पर आपको सोचने की आवश्यकता नहीं है कि Messages by Google App को download करूं या ना करूं। इस App को आप आसानी से डाउनलोड करें और उसका इस्तेमाल करें और जैसे कि मैं आपको बताया कि इस ऐप से आप फोटो भी भेज सकते हैं जो बहुत ही अच्छी बात होती है। 

Messages by Google App Download कैसे करें?

Messages by Google App को Download करने के लिए आप यहां नीचे बताए गए सभी स्टेप को फॉलो करें: 

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर ओपन करना है।
  • अब यहां पर सर्च करें Messages by Google App
  • इसके बाद यह एप्लीकेशन देखेगी इस पर क्लिक करें
  • अब यहां पर आपको इंस्टॉल पर क्लिक करना है।
  • यह एप्लीकेशन आपके फोन में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी।
  • इसके बाद ऑटोमेटिक यह आपके फोन में इंस्टॉल भी हो जाएगी। 
  • इंस्टॉल हो जाने के बाद आपको उसका इस्तेमाल करना होगा।
  • तभी जाकर आप किसी को भी फोटो भेज सकते हैं। 

Note: यदि आपके फोन में पहले से ही Messages by Google App है तो यहां पर आपको अपडेट का या ओपन का ऑप्शन दिखाई देगा तो आप डायरेक्ट यहां से ऐप को ओपन करें।

Messages by Google App का इस्तेमाल कैसे करें?

सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेनी है और जब यह डाउनलोड हो जाए तो आपको इसे ओपन करना है। ओपन करने के बाद जो permission मांगी जाएगी उसे allow करना है। 

इसके बाद जिस प्रकार आप अपने फोन के मैसेज अप का इस्तेमाल करते हो उसी प्रकार आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हो। बस यहां पर आपको एक अलग फीचर दी जाती है और इस फीचर की वजह से आप फोटो भेज सकते हो। 

जब आप किसी को मैसेज करते हो तो टाइप करने वाली जगह पर के बगल में Camera और Gallery Icon होता है तो आप इस पर क्लिक करेंगे और उस पर क्लिक करने के बाद आपके फोन की गैलरी और कैमरा ओपन हो जाएगी। अब यदि आपको फोटो खींचकर भेजनी है तो आप फोटो , खींचे या गैलरी से किसी फोटो को सेलेक्ट करें। 

Install Now

फिर इसके बाद सेंड वाले बटन पर क्लिक कर दें और अब जो फोटो आपने सिलेक्ट करी थी उसे आप भेज पाओगे और इस प्रकार से Messages by Google App का इस्तेमाल बहुत ही आसानी से कर सकते हो। 

Messages by Google App का इस्तेमाल क्यों करें?

बहुत किसी के मन में यह सवाल होगा कि हम इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल क्यों करें। इसका सबसे अच्छा जवाब यह है कि मान लीजिए आप किसी ऐसी जगह पर हो जहां पर इंटरनेट की सुविधा नहीं है या आपके मोबाइल में डाटा खत्म हो चुका है और आपको कोई फोटो भेजनी है तो आप इस ऐप से बिना डाटा के ही फोटो भेज सकते हैं। 

व्हाट्सएप फेसबुक या इंस्टाग्राम पर जब किसी को फोटो भेजते हो तो वहां पर आपके मोबाइल का इंटरनेट चलना चाहिए तभी आप उसे फोटो को भेज पाते हो और उसके लिए आपका डाटा भी खर्च होता है लेकिन जब आप मैसेज ऐप से किसी को फोटो भेजते हो तो वहां पर डाटा खर्च नहीं होता है। 

निष्कर्ष 

आज इस ब्लॉग में मैंने आपको इस एप्लीकेशन के बारे में बताया जिसकी सहायता से आप किसी को भी बिना डाटा रहते हुए ही मैसेज ऐप से ही फोटो भेज सकते हैं। चूंकि यह एप्लीकेशन गूगल के द्वारा लांच की गई है तो यहां पर किसी भी प्रकार की प्राइवेसी को लेकर आप चिंता ना करें।

इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड करें और इसका इस्तेमाल करें और यदि आपके फोन में यह एप्लीकेशन पहले से ही है तब तो और भी अच्छी बात है बिना डाउनलोड किए हुए आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करें और मैसेज ऐप से ही फोटो भेजें।

Leave a Comment