पुरानी से पुरानी Delete Photo Recover करो इस App से | Delete Photo Wapas Kaise Laye

Delete Photo Wapas Kaise Laye: आज मैं आप सभी के लिए DiskDigger Photo Recovery App लेकर आया हूं जिसकी सहायता से आप कितनी भी पुरानी फोटो जो डिलीट जो हो चुकी है आपका फोन से उस फोटो को भी रिकवर कर सकते हो। 

जो फोटो डिलीट हो चुकी है आप उसे फिर से वापस लाना चाहते हो तो इसके लिए आपके पास एक एप्लीकेशन होनी चाहिए और DiskDigger Photo Recovery App का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। 

तो चलिए जानते हैं की आप DiskDigger Photo Recovery App का इस्तेमाल कैसे करेंगे ताकि जो फोटो आपके फोन से डिलीट हो चुकी है या जो फोटो आपने डिलीट कर दी थी उसे फोटो को वापस ला सकूं और सबसे अच्छी बात यह है कि यह एप्लीकेशन फ्री है। 

DiskDigger Photo Recovery App क्या है?

DiskDigger एक ऐसी एप्लीकेशन है जिसकी सहायता से आपका फोन में जो फोटो पहले डिलीट हो चुकी है आप उसे वापस ला सकते हो। इसके साथ इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है और आप बहुत ही आसानी से सिर्फ 1 मिनट के अंदर सारे डिलीट हुए फोटो को वापस ला सकते हो।

DiskDigger Photo Recovery App प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और इसे अभी तक 100 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है तो आप समझ सकते हो कि यह एप्लीकेशन कितना ज्यादा प्रसिद्ध है और इसे कितने ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहे हैं।

यदि आपने भी कोई फोटो पहले डिलीट कर दी थी जो अब आप उसे फिर से वापस लाना चाहते हो तो यह एप्लीकेशन आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित होगा। यदि 2 साल 3 साल भी पुरानी फोटो जो डिलीट हो चुकी है आपका फोन से उसे फोटो को भी आप रिकवर कर सकते हो।

DiskDigger Photo Recovery App को डाउनलोड कैसे करें?

इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है। इसे डाउनलोड करने के लिए आप सबसे पहले यहां नीचे बताया कि स्टेप को फॉलो करें जिससे आप बहुत ही आसानी से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं: 

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर ओपन करें।
  • अब यहां पर सर्च करें इस एप्लीकेशन
  • इसके बाद सबसे टॉप में यह एप्लीकेशन आ जाएगी इस पर क्लिक करें।
  • फिर इंस्टॉल का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद यह एप्लीकेशन आपके फोन में डाउनलोड होना शुरू हो जाएंगे।

जब DiskDigger एप्लीकेशन आपके फोन में डाउनलोड हो जाती है तब यह ऑटोमेटिक आपके फोन में इंस्टॉल हो जाएगा और जब यह एप्लीकेशन आपके फोन में इंस्टॉल हो जाता है तब वापस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर पाओगे।

DiskDigger Photo Recovery App का इस्तेमाल कैसे करें?

जैसा कि मैं आपके ऊपर ही बताया कि एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। इसे इस्तेमाल कैसे करना है उसके लिए नीचे बताए सभी स्टेप को फॉलो करें: 

  • सबसे पहले DiskDigger App को ओपन करें।
  • यहां पर आपसे जो परमिशन मांगी जाएगी उसे allow कर देना है। 
  • अब यहां पर Scan for Last Photos लिखा हुआ है इस पर क्लिक करें। 
  • अब यह एप्लीकेशन आपके फोन में डिलीटेड फोटो को स्कैन करेगी। 
  • इसके बाद एक-एक करके जी फोटो को आपने डिलीट कर था वह सारी फोटो आना शुरू हो जाएगी।
  • आपको जो फोटो रिकवर करनी है उस पर सेलेक्ट करें और नीचे रिकवर वाले बटन पर क्लिक करें। 
  • यदि आपको सारी फोटो रिकवर करनी है तो सभी को सेलेक्ट करें।
  • सभी फोटो को एक बार में सेलेक्ट करने के लिए ऊपर 3 डॉट मिलेगा उसे पर क्लिक करें।
  • यहां पर Select All का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें। 
  • सभी फोटो सेलेक्ट हो जाने के बाद नीचे रिकवर वाले बटन पर क्लिक करें।
  • अब एक-एक करके सारी फोटो रिकवर हो जाएगी और आपके फोन के गैलरी में वह सारी फोटो आ जाएगी।

इस प्रकार से आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हो तो आपके फोन में सारी फ़ोटो वापस आ जाएगी। यह एप्लीकेशन हंड्रेड परसेंट वर्क करती है तो आप बिना किसी परेशानी के इसका इस्तेमाल करें।

क्या DiskDigger Photo Recovery App काम करती है? 

जी हां दोस्तों, यह एप्लीकेशन काम करती है। जब मैं अपने फोन में इस एप्लीकेशन को डाउनलोड किया और इसका इस्तेमाल किया तो मैंने अभी तक जितने फोटो को अपने फोन से डिलीट किया था वह सारे फोटो वापस आ गए। 

Install Now 

और आप ऐसे भी समझ सकते हो कि इस एप्लीकेशन को अभी तक प्ले स्टोर से 100 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। इस एप्लीकेशन के इतने ज्यादा डाउनलोड्स से आप यह समझ सकते हो कि यह एप्लीकेशन जरूर काम करती होगी।

निष्कर्ष 

DiskDigger Photo Recovery App पूरी तरीके से काम करती है क्योंकि मैं इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया है तो आप भी इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हो तो आप भी अपने फोन से सारे डिलीटेड फोटो को वापस ला सकते हो और इसका इस्तेमाल करना भी बहुत ही ज्यादा आसान है।

मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको इस एप्लीकेशन के बारे में पूरी जानकारी मिल चुकी होगी और इसका इस्तेमाल कैसे करना है वह भी। यदि इसके अलावा भी आपको कोई दिक्कत होती है तो आप यहां नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर कमेंट करें। 

Leave a Comment