Instagram Audio Unavailable Problem को ठीक कैसे करें?

Instagram Audio Unavailable Problem, Instagram Post Song Unavailable Problem, Audio Unavailable Instagram, This Song is Currently Unavailable Instagram 

अभी Instagram पर एक बहुत ही बड़ी प्रॉब्लम चल रही है कि किसी भी Post में Music नहीं चल रही है और वहां पर Audio Unavailable Problem आ रही है इसके साथ ही जब कोई फोटो Post करते हैं तो वहां पर भी Music Search में नहीं आ रही है।

इसके अलावा भी बहुत किसी को Instagram पर जब वह कोई Story लगा रहा होता है और वहां पर कोई Music सर्च करता है तो उसे वहां पर भी Music नहीं मिल रही है और किसी किसी को यह वाली प्रॉब्लम Reels में देखने को मिल रही है।

इसका मतलब यह हुआ कि यह Problem Instagram Post, Story और Reels तीनों में देखने को मिल रही है और आज के आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि आप Instagram Audio Unavailable Problem इसे कैसे ठीक कर सकते हो।

Instagram Audio Unavailable Problem

जब भी आपको Instagram पर कोई भी ऐसी प्रॉब्लम देखने को मिलती है तो यह प्रॉब्लम खुद व खुद Instagram की ओर से एक से दो दिनों के अंदर ठीक कर दिया जाता है लेकिन इस बार 10-12 दिनों से ज्यादा हो चुका है फिर भी यह प्रॉब्लम अभी तक ठीक नहीं हुई है।

और यह प्रॉब्लम बहुत किसी को आ रही है और सभी लोग परेशान हो चुके हैं इसे ठीक कैसे करेंगे तो यहां पर मैं आपको जो Step बताऊंगा आपको वही फॉलो करना है तभी आप लोग Instagram Audio Unavailable Problem को ठीक कर पाएंगे।

जब ऐसी कोई भी प्रॉब्लम ठीक नहीं होती है तो आपको Instagram में जाकर Report करना होता है कि मुझे यह प्रॉब्लम आ रही है इसे जल्दी से ठीक किया जाए तो सबसे पहले आपको एक बार रिपोर्ट करके देख लेनी है।

Instagram पर अपनी Problem Report कैसे करें?

Instagram पर Report करने से पहले आपको अपने Problem का Screenshot ले लेना है। आपको जो भी प्रॉब्लम आ रही है उसका स्क्रीनशॉट लेंगे क्योंकि वह स्क्रीनशॉट बाद में जाकर अपलोड करनी होती है।

जैसे कि यदि आपके Post पर Music नहीं आ रही है तो उसका स्क्रीनशॉट लेंगे या आपने जो फोटो Post करी थी उससे Music हट चुकी है तो उसका स्क्रीनशॉट लेंगे या आप स्टोरी लग रहे हो और स्टोरी में Music नहीं आ रही है तो उसका स्क्रीनशॉट लेंगे।

जब आप स्क्रीनशॉट ले लेते हो तो आपके यहां नीचे बताएं इस स्टेप को फॉलो करना है: 

  • सबसे पहले Instagram App को Open करें।
  • अपनी Profile पर जाएं।
  • इसके बाद सबसे ऊपर 3 Line दिखेगा इस पर क्लिक करें।
  • अब यहां Setting and Privacy पर क्लिक करें।
  • फिर सबसे नीचे Help का ऑप्शन दिखेगा उसे पर क्लिक करें।
  • अब यहां Report a Problem पर क्लिक करेंगे।
  • फिर से आपको Report Problem पर क्लिक करनी है।
  • फिर आपको Include and Continue पर क्लिक करना है।
  • अब यहां सबसे नीचे कोई स्क्रीनशॉट होगा तो उसे Cut करना है।
  • अब आपने जो Screenshot लिया था उसे यहां पर Upload करना है।
  • अपलोड करने के लिए Upload Button पर क्लिक करेंगे।
  • आपकी गैलरी की सारी फोटो दिखेगी तो आपके यहां से अपनी Screenshot Upload करनी है।
  • फोटो अपलोड हो जाने के बाद यहां पर आपको अपनी Problem लिखनी है।
  • आप चाहे तो अपने मन से अपनी प्रॉब्लम को यहां पर लिख सकते हो।
  • या आपके यहां पर पहले से मिल जाएगा उसे Copy करके यहां Paste कर सकते हैं।
  • यहां नीचे जो मैसेज है उसे Copy Paste करें और Send पर क्लिक कर दें।
  • अब आपको 24-48 घंटे तक वेट करना है।
  • इसके बाद आपकी प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी।

Instagram Post Audio Unavailable Problem Message Copy Paste करें 

Dear Instagram Team

Recently all the photos I had posted on my Instagram account and the music in those photos have suddenly disappeared and that music is not coming now, along with When I look at my own profile, there is no song in any post, whereas when someone else visits my profile and sees my photo there, he sees the song playing on all the posts. Fix it as soon as possible because using Instagram without music is not feeling that good.

Instagram पर Music Search करने पर नहीं आ रही है तो इसे Copy Paste करें

Dear Instagram Team

When I want to add music to any of my stories or posts, when I search for the music I want, it is not found there. For example, if I want to put a Bollywood song, I don’t get a single Bollywood song and sometimes if I want to put a Punjabi song, I don’t get a single Punjabi song. Here I am not able to find only one specific category of music. Fix it quickly.

Instagram पर Report करने से भी Audio Unavailable Problem ठीक नही हो रही है ?

यदि आपने Instagram पर Report कर दिया है और रिपोर्ट करने के बाद भी यह Problem Solve नहीं हो रही है तो अब आपको क्या करनी है वह मैं आपको बताना चाहूंगा।

यह वाली प्रॉब्लम सभी को 30 अगस्त के बाद से देखने को मिल रही है। इसका मतलब यह है कि 30 अगस्त के बाद Instagram में जो अपडेट आई थी उस अपडेट में कोई ऐसा Bug होगा जिसे अभी तक Fix नहीं किया गया है।

तो ऐसे में यदि आप Instagram Old Version को डाउनलोड करके इस्तेमाल करोगे तो वहां पर आपको यह प्रॉब्लम देखने को नहीं मिलेगी इसके। अलावा भी आप Instagram Lite का इस्तेमाल कर सकते हो जहां पर यह प्रॉब्लम नहीं दिखती है।

तो आपको करना क्या है चलिए उसे मैं आपको बताता हूं:

Give Negative Feedback to Instagram in Play Store

सबसे पहले जब आपको यह प्रॉब्लम आ रही है तो आप Instagram को नेगेटिव फीडबैक दें। इससे जब Instagram Team को पता चलेगी कि जब बहुत ही ज्यादा User एक ही Feedback दे रहे हैं तो वह जल्दी से इस प्रॉब्लम को ठीक करेंगे।

  • Feedback देने के लिए Play Store को Open करें। 
  • अब यहां पर Search करें Instagram.
  • Instagram पर क्लिक करें।
  • यहां पर आपको 5 Star मिलता है तो आपको 1 Star पर क्लिक करनी है।
  • Describe Your Experience में आपको अपनी Problem लिखनी है।

I have been using Instagram for a long time but for the last 10-12 days, music has been removed from all my posts and there is Audio Unavailable problem and till now this problem has not been fixed by Instagram. When someone else visits my profile, he hears the audio but when I visit my profile, I do not hear the audio there. This is spoiling our experience, please fix it quickly. 

Username: @

  • यहां पर आप इस मैसेज को Copy Paste कर सकते हैं।
  • इस मैसेज को Paste कर देने के बाद सबमिट करेंगे
  • इसके बाद कुछ दिन लग सकते हैं तो यहां पर आपकी समस्या ठीक हो जाएगी।

Download Instagram Lite Version

ऊपर बताए तरीके से आपकी समस्या तो ठीक होगी लेकिन उसमें समय लग सकता है तब तक आप Instagram Lite का इस्तेमाल कर सकते हो। यहां पर आपको कोई भी ऐसी प्रॉब्लम देखने को नहीं मिलेगी तो आप इसे इस्तेमाल करें।

  • Instagram Lite को Download करने के लिए आप Play Store पर जाएं।
  • यहां पर Search करें Instagram Lite
  • सबसे ऊपर में ही Instagram Lite दिख जाएगी उस पर क्लिक करें।
  • फिर Install पर क्लिक करें।
  • Install करने के बाद यहां पर आपको अपनी I’d Login कर लेनी है।
  • Login कर लेने के बाद आप इसका इस्तेमाल करें।
  • यहां पर आपको कोई भी ऐसी प्रॉब्लम देखने को नहीं मिलेगी।

Download Instagram Lite

Download Instagram Old Version 

जैसा कि यह Problem Update होने के बाद से आ रही है तो यदि आप Instagram के Old Version का इस्तेमाल करते हो तो यह प्रॉब्लम ठीक हो सकती है। तो आपको Instagram का Old Version कहां से मिलेगा वह मैं आपको बताऊं:

Download Instagram Old Version

निष्कर्ष 

इस Blog में मैंने आपको बताया कि Instagram Audio Unavailable Problem आ रही थी उसे कैसे ठीक करेंगे। यदि आपकी प्रॉब्लम ठीक नहीं होती है तो यहां नीचे कमेंट करें और यदि ठीक हो जाती है तो वह भी कमेंट करें ताकि मैं समझ पाऊंगा की कितने लोगों को यह प्रॉब्लम आ रही है और कितने लोगों को ठीक हो चुकी है।

Leave a Comment