Whatsapp Banned My Number Temporarily or Permanently Solution

Is Your WhatsApp Account Banned? यदि आपका WhatsApp Account Banned or Temporary Banned हो चुका है तो आप इसे कैसे ठीक करेंगे वह आज के लेख में हम जाने वाले हैं।

जब आप WhatsApp की Policy के खिलाफ कुछ ऐसे काम अपने WhatsApp पर कर लेते हो तो आपका WhatsApp Temporary या Permanently Banned कर देता है तो ऐसे में तो घबराने की बात नहीं है क्योंकि आप इसे ठीक कर सकते हैं।

इसके लिए आपको WhatsApp Support से बात करनी होगी और आपको वहां पर Explain करना होगा की आपने कोई भी पॉलिसी का उल्लंघन नहीं किया है जिसकी वजह से आपका व्हाट्सएप को बैन किया गया है। तो चलिए जानते है कि हम यह सब कैसे करेंगे।

How to Fix WhatsApp Temporarily and Permanently Banned

जब आप अपने WhatsApp को Open करते हैं तो आपको यहां पर एक मैसेज दिखाई देता है की You’re temporarily banned from WhatsApp because you may have violated our terms of service. और यहां पर एक टाइमर चलने लगता है और इस टाइम को खत्म होने के बाद आपका व्हाट्सएप फिर से Open हो जाता है।

तो चलिए अब जानते हैं How to Unbanned From WhatsApp Quickly:- 

यहां पर मैं आपको सबसे आसान तरीका बताता हूं कि आप किस प्रकार से व्हाट्सएप को Unban करवाएंगे। यहां पर मैं आपको जैसा जैसा बता रहा हूं आपको वैसा ही करना है।

Step 1:- सबसे पहले आपको इस दिए गए लिंक पर क्लिक करना है और जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो आप व्हाट्सएप का Official Page पर पहुंच जाएंगे जहां से आप WhatsApp को बता सकते हैं कि आपका WhatsApp Account Banहो चुका है उसे Unban करें।

Click Here

Step 2:- इसके बाद यहां पर आपको अपना Mobile Number, Email I’d और आप व्हाट्सएप किस डिवाइस में Use करते थे वह सिलेक्ट कर लेना है।

Note:- 

  • आपको यहां पर अपना वह मोबाइल नंबर देना है जो Ban हो चुका है।
  • आप यहां पर अपना कोई भी E-mail दे सकते हैं जो आपके मोबाइल में Login है।

Step 3:- अब यहां पर आपको Please enter your message below लिखा हुआ दिखाई देगा और उसके नीचे एक Box होगा जहां पर आपको अपनी Problem लिखनी है कि आपके साथ क्या-क्या हुआ है।

Note:- आप इस Box में इसे इसे लिख सकते हैं जो मैंने यहां पर नीचे लिखा हुआ है और आपको अपना Mobile Number और Email I’d नीचे दे देनी है।

Dear WhatsApp Team,

Recently my WhatsApp account has been banned from using WhatsApp without any reason. And I am sure that I have followed all your rules and community guidelines. But you have suspended my account for no reasons, So I kindly request that you please unban my WhatsApp account as soon as possible.

My WhatsApp Number:- 

Email ID:- 

Thank you.

Step 4:- इतना कुछ कर लेने के बाद सबसे नीचे आपको Next Step का एक ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर को Click करके आगे बढ़ जानी है और फिर आपको वहां पर Send Question का एक Button दिखेगा आपको उस पर क्लिक कर देनी है।

Step 5:- इतना कुछ कर लेने के बाद आपको यहां पर 3 दिन प्रतीक्षा करने के लिए कहा जाएगा तो आपको 3 दिन वेट कर लेना इसके बाद आपको उस Email पर आपको Inform कर दिया जाएगा।

यदि आप ऊपर बताए गए सभी Step को बारीकी से Follow करते हैं और आप व्हाट्सएप के Policy का उल्लंघन नहीं किए हुए हो तो आपका व्हाट्सएप अकाउंट Unban कर दिया जाएगा।

WhatsApp Ban क्यों होता है? 

यदि आप व्हाट्सएप पर कुछ ऐसा करते हैं जो उनके Policy को Violet करती है तो ऐसे में व्हाट्सएप आपके Account को Ban कर देता है यानी कि Suspend कर देता है।  आपको ऐसे में कोई भी ऐसा काम नहीं करना है जो व्हाट्सएप के Policy को Support नहीं करती है।

WhatsApp बार-बार Temporary Ban क्यों होता है?

व्हाट्सएप जब आपको 1 घंटे के लिए या किसी टाइम के लिए Ban कर देती है तो उसे Temporary Ban कहते है और वह समय खत्म हो जाने के बाद आपका व्हाट्सएप फिर से चलने लगता है। लेकिन फिर कुछ ही समय के बाद या कुछ ही दिनों के बाद फिर से आपका अकाउंट को Temporary Ban कर दिया जाता है।

यदि आप GB WhatsApp, FM WhatsApp, TO WhatsApp, Found WhatsApp या ऐसे किसी Mod WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तब भी उस परिस्थिति में आपके व्हाट्सएप पर Temporary Ban लगा दिया जाता है।

3 thoughts on “Whatsapp Banned My Number Temporarily or Permanently Solution”

  1. Main found whatsapp v 9.62 load Kiya lekin jab update ka time aaya to update nahi ho raha humne bahut koshish ki update karne ki lekin update nahi hua aap baraiye hum update kaise kare

    Reply

Leave a Comment